
पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने भी बनाई कार्यकारिणी …सरकार के समक्ष उठाएगी मांगें
रोजाना24,चम्बा :- भरमौर मुख्यालय में आज पंचायती राज संघ के चुनाव पंचायत उप निरीक्षक देश राज ठाकुर की देखरेख में सम्पन हुए.जिसमें पंचायत सचिव हरीश कुमार को प्रधान चुना गया.तकनीकी सहायक संजय कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार को उपाध्यक्ष,भिंद्र कुमार को महासचिव,दीपक कुमार को सचिव व राकेश कुमार पंचायत सचिव को संयुक्त सचिव चुना…