बीमार,घायलों व गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं अस्पताल मार्ग !
रोजाना24,चम्बा : हिमपात के बाद से भरमौर क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ गई हैं.हिमपात के बाद से तापमान में आई गिरावट के कारण सड़कों व रास्तों बर्फ की मोटी परत जम गई है.जिस पर वाहन चलाना व पैदल चलना मुश्किल हो गया है.चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा भरमौर हड़सर,भरमौर थला व भरमौर कंढेलू सड़क मार्ग…