चम्बा जिला में भी स्वाईन फ्लू की दस्तक…शिक्षा उपनिदेशक ने जारी की एडवाईजरी.
रोजाना24,चम्बा : इस वर्ष प्रदेश में स्वाईन फ्लू कहर बन कर टूट रहा है.इस बार स्वाईन फ्लू ने ऐसे भागों में भी लोगों को डंस लिया है जहां माना जाता है कि यहां प्रकृति वायरल बीमारियों को पनपने नहीं देती.प्रदेश के शिमला,मंडी,बिलासपुर,कांगड़ा,सोलन जिलों में लोगों को प्रभावित करने के बाद स्वाईन फ्लू ने चम्बा जिला में…