
चार फुट मोटी वर्फ की तह में से गुजर कर बहाल की बिजली !
रोजाना24,चम्बा : बीती रात भरमौर उपमंडल में भारी हिमपात हुआ है जिस कारण कारण रात से ही बिजली गुल हो गई थी जिसे आज शाम तक बहाल कर दिया गया. गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र के ऊपरी गांवों में दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है जबकि इससे पूर्व हुए हिमपात की तीन फुट मोटी…