अवहेलना : प्रशासन के निर्देशों के बावजूद बाधित सड़क को देखने तक नहीं गए लोनिवि के अधिकारी.
रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में हिमपात के कारण आज कई सड़क मार्ग बंद रहे.सम्पर्क मार्गों को छोड़ दें तो चम्बा भरमौर सड़क को दोपहर बाद बहाल कर दिया गया.वहीं खड़ामुख होली मार्ग पर भी यातायात ठप्प रहा.सुबह गरोला खड़ामुख सड़क मार्ग गरोला के समीप अवरुद्ध सड़क मार्ग को तो खुलवा कर…