लाहल में दरकी बड़ी चट्टान,पैदल यात्री भी फंसे.
रोजाना24,चम्बा : चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पिछले दो दिनों से लाहल कंधे के पास बंद है.सड़क मार्ग से पुरानी चट्टाने हटाने के बाद नई चट्टाने दरक आई हैं.यह चट्टाने विशालकाय हैं.जिन्हें अब ब्लास्ट कर हटाया जा सकेगा.चट्टाने सड़क पर इस तरह अटकी हैं कि कोई पैदल यात्री भी अब यहां से नहीं लांघ पा रहा….