अनियमित ढंग से ब्लस्टिंग कर खम्भे सहित उड़ा दी विद्युत लाईन,19 जून दोपहर से कई पंचायतों की बिजली गुल.
रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में खड़ामुख – गरोला सड़क मार्ग की चौड़ाई के दौरान की गई ब्लास्टिंग में गरोला से ग्राम पंचायत औरा,दुर्गेठी,जगत,रुणुहकोठी कूंर की ओर जाती विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त हो गई.जिस करण इन पंचायतों के सैकड़ों घरों की बिजली पिछले कल दोपहर बाद से बंद है. विद्युत विभाग को हुए…