जाईका वानिकी परियोजना की टीम ने किया स्वां फैडरेशन का भ्रमण
रोजाना24, ऊना 18 फरवरी : हिमाचल प्रदेश में जापान इंटरनेशनल काॅआप्रेशन एजैंसी (जाईका) द्वारा वित्तपोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबन्धन और आजीविका सुधार मिशन परियोजना, शिमला से आज 22 सदस्यीय दल, ऊना जिला की स्वां वूमेन फैडरेशन के तीन दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट पर यहां पहुंची। इस दल का नेतृत्व शिमला (ग्रामीण) वन मण्डलाधिकारी सुशील…