कूड़ेदान बेच दिये अब कचरा सड़क पर,निकासी नालियां भी बंद,सफाई व्यवस्था बेहाल
रोजाना24,चम्बा 24 जुलाई : भरमौर मुख्यालय में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से पटरी से उतर चुकी है । मुख्यालय में बने कुछ सार्वजनिक शौचालयों पर ताले लटके हैं तो कुछ में गंदगी का आलम है। वहीं कुछ शौचालयों के दरवाजे व नल तक टूटे हुए हैं जिस कारण शौचालयों में पानी की व्यवस्था भी नहीं…