भरमौर में अब मुफ्त में नहीं हो सकेगी कार पार्क, देर से लेकिन सही कदम उठाया प्रशासन ने.
रोजाना24,चम्बा :- भरमौर मुख्यालय कई वर्षों से वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है. प्रशासन के पास एक छोटा सा पार्किंग स्थल है.जिसे पूर्व सरकार के कार्यकाल में निर्मित किया गया था.पुराना बस अड्डा के समीप बनाए गए इस दो मंजिला पार्किंग स्थल पर पिछले ढाई वर्ष से स्थानीय लोग मुफ्त में अपने वाहन…