
फिर टूटे चौरासी मंदिर परिसर में रखे दानपात्र…आखिर क्यों नहीं मिल रही दानपात्रों को सुरक्षा ?
रोजाना24,चम्बा :- भरमौर के चौरासी परिसर में रखे दानपात्रों को किन्हीं शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। दानपात्रोंं में से धनराशी भी गायब है.जिसकी शिकायत मणिमहेश ट्रस्ट के सदस्य कन्हैया शर्मा ने अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट भरमौर पी पी सिंह से की है . उन्होंने ये दानपात्र दीवाली की रात को टूटने की आशंका जताई है ।…