
सरकार ! औरा के लोग भी होते हैं बीमार – अंजना देवी
रोजाना24,चम्बा, 20 मार्च : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में उपस्वास्थ्य केंद्र पर सेवास्थ्य कर्मी की नियुक्ति ने होने से खिन्न पंचायत समिति सदस्या औरा,सैहली दुर्गैठी अंजना देवी ने भरमौर प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने उपमंडलाधिकारी भरमौर को ज्ञापन भी सौंपा।उन्होंने कहा कि उक्त उपस्वास्थ्य…