केंद्र सरकार से 44 वेटनरी एम्बुलेटरी वाहनों को मिली स्वीकृति – वीरेंद्र कंवर
कृषि मंत्री ने महात्मा गांधी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट भटियात का किया लोकार्पण पशु औषधालय भवन धुलारा और आंगनबाड़ी भवन बिन्ना का भी किया लोकार्पण रोजाना24,चुवाड़ी (चम्बा ), 9 जनवरी : ग्रामीण विकास,पंचायती राज,कृषि, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 44 वेटनरी एम्बुलेटरी वाहनों के लिए स्वीकृति प्रदान की है।…