
भरमौर के कई सम्पर्क मार्ग बाधित, प्रंघाला नाले पर निर्माणाधीन पुल भी हुआ क्षतिग्रस्त
रोजाना24,चम्बा 08 अगस्त : भारी वर्षा के कारण जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कई सम्पर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं । आज सुबह हुई वर्षा के कारण चम्बा भरमौर सड़क मार्ग बग्गा व चलेड घार नामक स्थानों पर अवरुद्ध हुआ जिसे थोड़ी देर बाद बहआल कर दिया गया ।इसके अलावा घरेड़-चोबिया सम्पर्क सड़क मार्ग पर धनौर…