गोसण ने भरमौर को हराकर जीता चौरासी क्रिकेट कप.
चम्बा -: भरमौर हैलिपैड में आयोजित चौरासी क्रिकेट टूर्णामेंट गोसण क्रिकेट टीम व भरमौर जूनियरज़ को हरा कर जीत लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए गोसण की टीम ने निर्धारित पंद्रह ओवर में 76 रन बनाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरमौर जूनियरज मात्र एक रन से चूक गई. प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि आकाश कपूर ने…