
भालू ने एक और भेड़पालक को किया लहुलुहान.
रोजाना24,चम्बा :- भरमौर में जंगली भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है एक ताजा घटना में ग्राम पंचायत गरीमा के कड़ोता गांव के निवासी मान सिंह को भालू ने बुरी तरह से घायल कर दिया.गनीमत यह रही कि मान सिंह के साथ उसका पालतू कुत्ता था अन्यथा भालू उसे बुरी तरह से नोच डालता।…