
सात माह में ही दो हजार रु बढ़ गया संकर प्रजाति के बकरों का मुल्य.
रोजाना24,भरमौर :- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र पालमपुर द्वारा जनजातीय उप योजना के अंतर्गत गरोला और उल्लांसा पंचायतों में 91 उत्कृष्ट संकर प्रजाति बकरियां एवं 10 बकरे, पशु आहार, चारा, खनिज मिश्रण, एवं दवाइयां आबंटित की गईं. इस दौरान एक दिवसीय किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया, जिसमें करीब 125 किसानों/पशुपालकों ने भाग लिया।…