
हिमपात ! उम्मीद से कम,ठंड ज्यादा.
रोजाना24,चम्बा :- हल्के हिमपात के बाद भरमौर क्षेत्र के आसमान से बादल छंट गए हैं. तापमान में अचानक भारी गिरावट आ गई है हिमपात के दौरान रास्तों व सड़कों पर कीचड़ सख्त वर्फ की सिल्ली बन गईं.पानी की पाईपें अभी जम गईं हैं जिस कारण कुछ घरों के नलों में पानी आना बंद हो गया…