
एनएचएआई ने ब्लास्टिंग कर बंद रखा भरमौर खड़ामुख राष्ट्रीय उच्च मार्ग का हिस्सा !
रोजाना24,भरमौर :- दो दिन पूर्व हुए हिमपात के बाद भरमौर क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है.क्षेत्र के सम्पर्क मार्ग तो बंद हैं ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है.हिमपात के कारण पहले दो दिन खड़ामुख भरमौर मार्ग पर नहीं चल पाईं.आज जबकि सुबह लाहल से चम्बा के…