हर हफ्ते निकाली जाएगी दानराशी न्यास ने लिया फैसला.
रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश न्यास ने चौरासी मंदिर परिसर के दान पात्रों से निकाली दान राशी.चौरासी मंदिर परिसर में दान पात्रों के ताले टूटने की घटना के बाद मणिमहेश अब सक्रिय भूमिका में आ गया है.न्यास ने आज परिसर में स्थापित दानपात्रों से दान राशि निकाल ली.न्यास अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा…