सड़क,पानी,व बिजली ही नहीं बल्कि यहां संचार व्यवस्था भी हो चुकी अपंग !
रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में है.एक पखवाड़े से एक ओर हिमपात व वर्षा ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों का जीना दूभर कर रखा है वहीं दूसरी ओर इसमें संचार प्रणाली की लचर सेवाएं भी कोढ़ में खाज का काम कर रही हैं.पिछले पंद्रह दिनों से सरकारी क्षेत्र की बीएसएन मोबाइल सेवा भी ठप्प पड़ी है.जिस…