
‘सीधी अंगुली से नहीं निकला घी’ करना पड़ा चक्का जाम !
रोजाना24,भरमौर : सितम्बर 2018 में लौटते मानसून ने मुख्य बाजार होली की सड़क का एक बड़ा हिस्सा बहा दिया था.जिस कारण होली बाजार के निचले हिस्से में बने भवनों के गिरने का खतरा बना हुआ है.लोग लगातार प्रशासन से टूटे भाग में डंगा लगानेे की मांग करते आ रहे हैं.लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी…