
दो साल पहले ही बने फिश फार्म में मर गई लाखों की ट्राऊट मछली !
रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मत्स्य पालन व ट्राऊट बिक्री के उदेश्य से बनाए गए ट्राऊट फार्म थला में पिछले बीस दिनों से मछलियां मर रही हैं.फिश फार्म के लिए साफ पानी सप्लाई करने वाली पाप लाईन टूट जाने के कारण टैंकों तक पानी के माध्यम से मिलने वाली ऑक्सीजन मछलियों को नहीं मिल रही…