आईजीएमसी मरीजों व घायलों को नव जीवन देता है यहां कभी दवाइयों का नहीं रहता अभाव – डॉ जनक राज पखरेटिया.
रोजाना24,शिमला : आईजीएमसी शिमला में दर्द निवारक दवाईयों की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज पखरेटिया ने रोजाना24 से कहा कि स्वास्थ्य संस्थान में दवाइयां आधारभूत जरूरत होती हैं इनके बिना अस्पताल का काम ठप्प पड़ जाता है.इसलिए अस्पताल प्रबंधन कभी दवाइयों की कमी नहीं होने देता.उन्होंने कहा कि…