
गुड न्यूज : चार दिन में रोप डाले 44 हजार पौधे.
रोजाना24,चम्बा : पांच दिवसीय पौधरोपण अभियान के चौथे दिन आज भरमौर पत्रकार संघ ने पौधरोपण कर लोगों को वनों के महत्व पर जागरूक किया.वन विभाग भरमौर के सौजन्य पट्टी नाला के पास पौधरोपण अभियान चलाया गया.इस अभियान में भरमौर उपमंडल के पत्रकारों उत्तम ठाकुर,सुधीर वर्मा,अजय शर्मा,ओंकार डलैल,महिंद्र पटियाल व रोजाना24 डॉट कॉम के इस संवाददाता…