डी सी कॉम्प्लेक्स, मलिकपुर पठानकोट में कल 31 जनवरी को लगेगा स्वरोजगार लोन मेला.
रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : कल 31 जनवरी 2020 को जिला रोज़गार और ब्यूरो कारोबार के सौजन्य से डिप्टी कमिश्नर काम्पलेक्स पठानकोट में स्वरोजगार लोन मेेेेेेेले का आयोजन किया जा रहा है. डीसी काम्पलेक्स पठानकोट के कमरा नंबर 352 दूसरी मंजिल में इसका आयोजन किया जाएगा. जिला प्लेसमेंट अधिकारी राकेश डढवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस…