
25 अगस्त दोपहर 12ः04 बजे से शुरू होगा राधाष्टमी पर्व स्नान -पं. ईश्वर दत्त
रोजाना24,चम्बाः धार्मिक आस्था के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश कैलाश यात्रा के दौरान राधाष्टमी स्नान के लिए शिव उपासकों ने छड़ियां उठाकर मणिमहेश की ओर प्रस्थान शुरू कर दिया है. इस वर्ष गर्म न्हौण होने के कारण राधाष्टमी पर्व 25 अगस्त 2020 से ही शुरू हो रहा है।क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिष पं. ईश्वर दत्त शर्मा बताते…