
गुरुद्वारा बाथ साहिब में 30 नंवबर को मनाया जाएगा गुरपर्व का धार्मिक समागम
रोजाना24, पठानकोट (समीर गुप्ता) 28 नवम्बरः पठानकोट जिले के बाथ साहिब गुरुद्वारा में गुरपर्व का धार्मिक समागम 30 नंवबर दिन सोमवार को मनाया जाएगा । कार्यक्रम की शुरुआत अमृतवेला से गुरबाणी पाठ से होगी । इस दिन पूरा दिन गुरू का लंगर चलता रहेगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आयोजन की व्यवस्था में जुटी हुई है। गुरपर्व…