
स्वार्थ की राह आत्मघाती है, परमार्थ ही जीवन है : सोनिया महाजन
रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : आज सारा विश्व कोरोना संक्रमण से ग्रस्त है, हर आम और खास इस महामारी से कहीं न कहीं प्रभावित हो रहा है । इस अदृश्य वायरस के आगे विश्व की बड़ी शक्तियां अमेरिका और यूरोप भी नतमस्तक होकर खड़े हैं । इसका मूल कारण मानव का केवल अपने प्रति स्वार्थ और प्रकृति…