700 छात्रों में से कौन बनेंगे सुपर 50 ? चयन परीक्षा 21 सितंबर को
रोजाना24,ऊना ः मेधावी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने की योजना ऊना सुपर 50 की चयन परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुनार ने कहा कि जेईई तथा नीट 2022 की तैयारी के लिए चयन परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला, थानाकलां, धुसाड़ा, नैहरियां, बहडाला, समूरकलां,…