जन्म प्रमाण पत्र तो थे ही नहीं,आधार में पिता का नाम भी था गलत,फिर भी दिलवाया बच्चों को योजना का लाभ
रोजाना24,ऊना ः बाल-बालिका सुरक्षा योजना के पात्र समूर कलां निवासी तीन बच्चों को अब सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। मामला पेचीदा था, क्योंकि बच्चों के न तो जन्म प्रमाण पत्र थे और आधार कार्ड पर भी दो बच्चों के पिता का नाम छोटू राम दर्ज था, जबकि दो बच्चों के आधार पर कर्ण शर्मा नाम…