प्रो० राम कुमार ने ईसपुर में 25 लाख से बनने वाली संपर्क सडक़ का किया भूमि पूजन
रोजाना24,ऊना : हिमाचल उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ईसपुर में करीब 25 लाख की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। संपर्क मार्ग ईसपुर लवाना मोहल्ला से लेकर राजपूत मोहल्ला तक बनाया जाएगा। विधिवत पूजा व मंत्रोच्चारण के साथ नई सडक़ का नींव पत्थर रखा गया।…