आरटीओ ने झलेड़ा में नाका लगाकर बसों की जांच की, कोरोना पर किया जागरूक
रोजाना24,ऊना 31 मार्च : आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने आज झलेड़ा में नाका लगाकर बसों में कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जांच की। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ रमेश चंद कटोच ने बताया कि परिवहन विभाग बसों की निरंतर जांच कर लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक कर रहा है। आज…