
21 अप्रैल को होगा राष्ट्रीय ऍप्रेंटशिप प्रमोशन स्कीम’’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम
रोजाना24, चम्बा 19 अप्रैल : ऍप्रेंटशिप एक्ट -1961 के बारे में विभिन्न स्टेक होल्डर्स में जागरूकता फ़ैलाने के उदेश्य से आई टी आई चम्बा में ‘’राष्ट्रीय ऍप्रेंटशिप प्रमोशन स्कीम’’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम ”ऍप्रेंटशिप मेले का आयोजन 21-04-2022 किया जायेगा l सरकार के निर्देशों अनुसार देश के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया…