पांगी स्नो फेस्टिवल के तहत सेचू वैली व किलाड़ में हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी कराया गया रूबरू
रोजाना24, चम्बा (पांगी) 22 मार्च : चलो चंबा अभियान के तहत पांगी प्रशासन द्वारा आयोजित पांगी स्नो फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान सेचू वैली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेचू के प्रांगण में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए किलाड़ मुख्यालय में भी आज इसी कड़ी में स्थानीय व्यंजनों की महक से मौजूद…