नूरपुर की शिवाली पठानिया ने हासिल किया स्वर्ण पदक, राष्ट्रपति द्वारा किया सम्मानित
नूरपुर, हिमाचल प्रदेश – शिवाली पठानिया, हिमाचल प्रदेश के नूरपुर क्षेत्र के गर्वनीय गाँव लदोड़ी की बेटी, ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड से एम एससी भू विज्ञान (MSc.Geology) में प्रथम स्थान हासिल करके अपने गाँव और परिवार का नाम रोशन किया है। इस महत्वपूर्ण क्षण में, देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु…