किवी व अखरोट को आर्थिकी की रीढ़ बनाने की तैयारी – डॉ एसएस चंदेल.
रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र का बागवान पिछले दो दशकों से सेब बागवानी के नजरिये से लगभग स्थापित हो चुका है.लेकिन अधिकांश बागवान पुराने रॉयल डलिशियस सेब का बागवानी ही कर रहे हैं.जो कि बागवानों की उम्मीद के मुताबिक पैदावार नहीं दे रहे.लोगों की इस समस्या को देखते हुए उद्यान विभाग ने क्षेत्र के बागवानों नई नस्ल…