
जारी हुआ हिमपात का अलर्ट,सब कर्मचारियों को कार्यालय में पहुंचने के निर्देश
रोजाना24,चम्बा :- हिमपात की सम्भावना के चलते भरमौर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट. भरमौर कि पहाड़ियों पर आज शाम से हिमपात शुरू हो गया है.अनुमान है कि कल या परत कक यह निचले रिहायशी भागों तक पहुंच सकता है.मौसम विभाग द्वारा 12 से 14 नवम्बर को हिमपात होने की सम्भावना जताई है.जिस पर भरमौर प्रशासन…