एक के बाद एक फॉल्ट आने के कारण 28 घंटों बाद बहाल हो पाई भरमौर क्षेत्र में बिजली.
रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में 28 घंटों बाद बिजली बहाल हो पाई.गत दिवस तेज हवाओं के कारण राख गरोला 33 केवी विद्युत लाईन की तारें आपस में छू जाने के कारण वे आपसे में चिपक गई थीं.33 केवी लाईन के कर्मचारियों देर रात तक फॉल्ट ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वे सफल…