
मारपीट में घायल होशियार सिंह को मिला शिवभूमि सेवादल का साथ.
रोजाना24,चम्बा : गत दिनों गरोला में विद्युत परियोजना की नियुक्ति के दौरान हुए लड़ाई झगड़े में घायल होशियार सिंह को कानूनी सहायता दिलवाने के लिए शिवभूमि सेवादल संगठन भी आगे आ गया है.संगठन ने उपमंडलाधिकारी भरमौर को इस संदर्भ में पत्र सौंपा है.संगठन के उप प्रधान बाली राम ने कहा कि होशियार सिंह शिवभूमि सेवादल…