
जेसीबी पर गिरा मलबा ऑपरेटर हुआ घायल.
रोजाना24,चम्बा : आज दोपहर लघु सचिवालय भरमौर के समीप निर्माणाधीन नागरिक अस्पताल भवन निर्माण में जुटी जेसीबी मशीन पर अचानक मलबा आ गिरा.दुर्घटना में मशीन ऑपरेटर लक्की पुत्र केहर सिंह गांव नांगली गम्भीर रूप से घायल हो गया.घायल को नागरिक अस्पतल भरमौर लाया गया.जहं से उसे क्षेत्रीय असेपताल चम्बा रैफर कर दिया गया है.दुर्घटना में जे…