![पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की दस वर्षों के बाद स्थिति दयनीय, धीमी निर्माण गति से कहीं लग न जाएं 50 वर्ष image depicting the deteriorated Pathankot-Bharmour National Highway](https://rozana24.com/wp-content/uploads/2024/04/image-depicting-the-deteriorated-Pathankot-Bharmour-National-Highway.jpg)
पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की दस वर्षों के बाद स्थिति दयनीय, धीमी निर्माण गति से कहीं लग न जाएं 50 वर्ष
पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग, जिसे वर्ष 2014 में राष्ट्रीय मार्ग का दर्जा प्राप्त हुआ था, अब तक उस विकास को पाने में असफल रहा है जिसकी उम्मीद सरकार और स्थानीय लोगों ने की थी। दस वर्षों के बाद भी, इस महत्वपूर्ण राजमार्ग का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है, जिससे यह चिंता उत्पन्न…