
ग्लास हाऊस युक्त तीन मंजिला 3 बीएचके एडीएम आवास भवन का विधायक ने किया उद्घाटन.
रोजाना24,चम्बा,(भरमौर) : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विधायक जियालाल कपूर ने 50 लाख की धनराशि से निर्मित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के आवासीय भवन का विधिवत रूप से उद्धाटन किया. 3 मंजिला इस भवन में 3 बैडरूम, ड्राइंग रूम, लोबी, ग्लास हाउस, किचन व टॉयलेट की सुविधा प्रदान की गई है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर…