
सराहनीयःइस पंचायत सचिव ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को सौंपा.
रोजाना24,चम्बाः कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हिमाचल प्रदेश सरकार की सहायता के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिया है. जिस से जो बन पा रहा है वह करने के लिए तैयार दिख रहा है। ग्राम पंचायत कुगति के सचिव दीपक कुमार ने देश के लिए इस मुश्किल वक्त में अपना एक माह…