श्रमदान से संवारें अपना चम्बा चौगान – उपायुक्त
रोजाना24, चम्बा 26 फरवरी : उपायुक्त डीसी राणा ने शहर के सभी लोगों ,स्वयंसेवी संस्थाओं, स्थानीय निकायों और गैरसरकारी संस्थाओं से ऐतिहासिक चंबा चौगान की सुंदरता को बनाये रखने के लिए अवांछित घास को निकालने में सहयोग का आह्वान किया है । उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से भी श्रमदान करने को कहा है…