
दशनामी अखाड़ा से मणिमहेश छड़ी यात्रा रवाना
रोजाना24,चम्बाः पवित्र मणिमहेश छड़ी यात्रा का आज सायं चंबा नगर के दशनामी अखाड़ा से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हुआ। इस मौके पर दशनामी अखाड़ा के महंत यतिंद्र के अलावा उपायुक्त विवेक भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम शुभम प्रताप सिंह व सौरभ जस्सल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।…