कंगना के साथ साथ होली में 2 लोगों के आवासों के तोड़ने की आवाज भी उठाए भाजपा-भजन सिंह
रोजाना24,चम्बा ः मुम्बई में अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय भवन को गिराए जाने के विरोध में गत दिवस भाजपा मंडल भरमौर ने भरमौर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।भरमौर भाजपा की क्रिया पर प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए बलाॅक कांग्रेस कमेटी भरमौर के अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर ने इसे भाजपाइओं के घड़ियाली आंसू बताते हुए कहा कि भाजपा…