
बसों में यात्रियों द्वारा मास्क पहनने के नियम की कड़ाई से करवाई जा रही अनुपालना – आरटीओ
रोजाना24, चम्बा,1 अप्रैल : परिवहन विभाग चम्बा द्वारा आज विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी कर बसों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह की अगुवाई में टीम ने चम्बा- चुवाड़ी मार्ग पर सिहुंता व चम्बा- पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नैनीखड्ड व तुन्नुहट्टी में बसों में सवार यात्रियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक…