
बिजली महादेव में यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा की 13वीं इको पदयात्रा, 200 श्रद्धालुओं ने लिया भाग
हिमाचल प्रदेश के बिजली महादेव में यंग द्रुकपा एसोसिएशन (YDA) गरशा लाहुल ने रविवार को अपनी 13वीं इको पदयात्रा का आयोजन किया। इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर से 200 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। धर्मगुरुओं और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति वाई डी ए गरशा के अध्यक्ष सुशील ने जानकारी दी कि…