चिराग तले अंधेरा ! मुख्यालय में टैंकर से खरीदकर पी रहे पानी
रोजाना24, चम्बा (भरमौर) , 2 फरवरी : 06 जनवरी को हुए हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पानी और बिजली की समस्या पूरी तरह हल नहीं हो पायी हैं। पेयजल आपूर्ति का हाल यह है कि उपरमंडल मुख्यालय भरमौर में लोगों को टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है। लघु सचिवालय भरमौर के पास स्थित…